Sunday, April 20, 2025
Hometrendingस्‍कूल परिसर में लगाए दो सौ पोधे

स्‍कूल परिसर में लगाए दो सौ पोधे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ लायंस क्लब यूनिवर्सल एवं लायंस क्लब ऊर्जा के संयुक्त बैनर तले पौधारोपण का कार्यक्रम राजकीय उच्‍च माध्यमिक विद्यालयआई.जी.एन.पी. कॉलोनी बीकानेर में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में अर्चना थानवी विप्र प्रदेश सचिवआशा पारीक जिला अध्यक्षअर्चना आर. थानवी महामंत्रीसोनल पारीक उपाध्यक्षपूर्णिमा थानवी कोषाध्यक्षमधु शर्मा उपाध्यक्षअनामिका शर्मा संगठन मंत्रीभारती अरोड़ाभवानी जाजड़ा जिला मंत्रीसविता शर्माऋषिराज थानवी अध्यक्ष लायंस क्लब यूनिवर्सल, रविंद्र जोशी सचिवरवि व्यास पारीक कोषाध्यक्ष आदि ने पौधे लगाये। इस मौके पर आशा पारीक ने कहा कि वक्त की पुकार पर पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगायें। उन्होंने बताया कि बीकानेर में लगभग 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य है। इसके तहत आज 200 पोधे लगाये है। शाला के प्रधानाचार्य दीपक खत्री ने विश्व में बढती पर्यावरण समस्या से अवगत करवाते हुए प्रत्येक विद्यार्थी को एक पौधा लगाने की आवश्यकता बताई। युनिवर्सल अध्यक्ष ऋतुराज थानवी ने पौधों का महत्व बताते हुए शाला परिवार का आभार व्यक्त किया।

एक लाख रुपए की घूस के मामले में सब-इंस्‍पेक्‍टर गिरफ्तार, बिचौलिए को भी दबोचा

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular