बीकानेर abhayindia.com गजनेर रोड ओवरब्रिज के पास स्थित बाल सुधार गृह के दो बाल अपचारी शुक्रवार देर शाम सुरक्षा गार्ड को धक्का देकर भाग गए। इससे बाल सुधार गृह प्रबंधन में हड़कंप सा मच गया और सुरक्षा कर्मियों ने दोनों बाल अपचारियों की तलाश शुरू कर दी। उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया। देर रात तक दोनों का कोई सुराग नहीं लगने पर जिला पुलिस के कंट्रोल रूम में इसकी इत्तला दी गई।
सूचना मिलते ही अलर्ट मोड पर आई सदर थाना पुलिस के सीआई ऋषिराज सिंह ने मौका मुआयना कर शहरभर में नाकाबंदी करवा और लेकिन फरार हुए दोनो बाल अपचारी पकड़ में नहीं आये। बताया जाता है कि फरार हुए दोनों ही बाल अपचारी पिछले दिनों नया शहर इलाके में हुई लूट की वारदात में शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर बाल सुधार गृह भेजा था। इनमें से एक बाल अपचारी शनिवार सुबह कोटगेट रेलवे क्रॉसिंग के पास कोटगेट पुलिस के हत्थे चढ गया। ख्वाजा कॉलोनी निवासी यह बाल अपचारी चोटिल हालात में था। इसके पांव और कंधे पर चोटें लगी हुई थी।कोटगेट पुलिस ने इसे दस्तयाब कर बाल सुधार गृह भिजवा दिया, जबकि इसके साथ फरार हुआ दूसरा बाल अपचारी अभी तक पकड़ में नहीं आया है। जानकारी में रहे कि पांच माह पहले भी बाल सुधार गृह से तीन बाल अपचारी फरार हो गये थे।
बीकानेर : …इसलिए अब जल्द होगी सियासी नियुक्तियां, कांग्रेस में सरगर्मियां तेज
कॉलोनियों के चौराहों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, लोगों ने बताया- पुलिस का है इंतजार….