Saturday, May 4, 2024
Hometrendingदुकानदार ने MRP से अधिक वसूली कीमत, महंगा पड़ गया, लगा जुर्माना...

दुकानदार ने MRP से अधिक वसूली कीमत, महंगा पड़ गया, लगा जुर्माना…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com एक दुकानदार को चॉकलेट पर अंकित मूल्य से पांच रुपए ज्यादा वसूल करना महंगा पड़ गया। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच के पीठासीन अधिकारी ने दुकानदार पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही 1 माह में जुर्माना अदा नहीं करने पर आदेश की तिथि से अदायगी तक 9 प्रतिशत ब्याज देना होगा।

मामले के अनुसार पुलिस ट्रेनिग स्कूल में कार्यरत मनोज कुमार ने 31 दिसम्बर 2018 को खाजूवाला के करणी स्वीट्स से दो चिप्स के पैकेट और एक चॉकलेट खरीदी थी। इस चॉकलेट पर मूल्य 25 रुपए अंकित थालेकिन दुकानदार महेंद्र सिंह ने उससे 25 रुपए की जगह 30 रुपए ले लिए स पर उसने विरोध किया और दुकानदार से बिल मांगा तो उसने बिल देने से मना किया और अभद्रता की। परिवादी ने इस घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लिए और दुकानदार के विरुद्ध जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच में परिवाद पेश कर दिया।

मंच ने उपभोक्ता के प्रति सेवा में त्रुटि और अनफेयर ट्रेड प्रेक्टिस कारित किया जाना प्रमाणित माना और दुकानदार को चॉकलेट पर अधिक वसूल की गई पांच रुपए की राशि व इस पर 21 जनवरी से अदायगी तक 9 प्रतिशत ब्याज के साथ मानसिक क्षति के लिए 5 हजार और परिवाद व्यय के लिए 5 हजार की राशि भुगतान करने के आदेश दिए।

ये 1000 पन्‍ने खोलेंगे निजी स्‍कूलों की मनमानी की पोल….

बीकानेर क्राइम : युवती की धोखाधड़ी से करवा दी शादी, 7 जनों पर केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular