Saturday, May 4, 2024
Hometrendingकॉलोनियों के चौराहों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, लोगों ने बताया- पुलिस का...

कॉलोनियों के चौराहों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, लोगों ने बताया- पुलिस का है इंतजार….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर में कॉलोनियों के चौराहों आम रास्‍तों पर सक्रिय असामाजिक तत्‍व राहगीरों के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं। ये तत्‍व आए दिन उत्‍पात मचाते हैं और रोकनेटोकने पर उलझने को तैयार हो जाते है। मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी में मुख्‍य चौराहे तथा उसके आसपास के क्षेत्र में असामाजिक तत्‍वों का जमघट दिन भर लगा रहता है। नशे में धुत ये तत्‍व आनेजाने वाले राहगीरों से उलझने की कोशिश में रहते है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यहां असामाजिक तत्‍वों की सक्रियता को देखते हुए पुलिस चौकी स्‍थापित करनी चाहिएसाथ ही प्रतिदिन पुलिस गश्‍त भी होनी चाहिए।

इधरमुक्‍ताप्रसाद कॉलोनी के सेक्टरएक के ग्रीन पार्क में भी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बहुत बढ़ गया है। ये लोग पार्क में हर समय शराबचरस और गांजा का सेवन कर हुड़दंग मचाते है। मोहल्लेवासियों ने इसकी शिकायत कई बार करवाईलेकिन इन तत्वों पर कोई अंकुश नहीं लगा पाया है। आये दिन ये लोग मोहल्लेवासियों से झगड़ा भी करते है। पिछले दिनों इन आसामाजिक तत्वों से मोहल्लेवासियों की मारपीट भी हुई थी। पार्क में महिलाओं और बच्चों का शाम के समय घूमना मुश्किल हो गया है। मोहल्लेवासी जब भी इनसे कुछ कहते है तो यह झगड़े पर उतारू हो जाते है। इन असामाजिक तत्वों ने पार्क की भी दुर्दशा कर दी है। रात के समय तो यह लोग इतना हल्ला करते है कि मोहल्लेवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। असामाजिक तत्‍वों से संबंधित ऐसी ही शिकायतें जयनारायण व्‍यास कॉलोनीपवनपुरीमरुधरा कॉलोनी आदि क्षेत्रों से भी मिल रही है।

दुकानदार ने MRP से अधिक वसूली कीमत, महंगा पड़ गया, लगा जुर्माना…

ये 1000 पन्‍ने खोलेंगे निजी स्‍कूलों की मनमानी की पोल….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular