Monday, December 23, 2024
Homeबीकानेरव्यापारियों ने सीएम को चेताया, शिलान्यास किया तो हम करेंगे विरोध

व्यापारियों ने सीएम को चेताया, शिलान्यास किया तो हम करेंगे विरोध

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। रेल फाटकों की समस्या के निदान के लिए प्रस्तावित एलीवेटेड रोड को लेकर व्यापारियों ने एक बार फिर अपनी बांहें चढ़ा ली है। व्यापारियों ने सीएम को चेताया है कि यदि अपने दौरे के दौरान आनन-फानन में एलीवेटेड रोड का शिलान्यास हुआ तो व्यापारी वर्ग अविलंब हड़ताल की घोषणा करके विरोध में उतर जाएंगे।

यह चेतावनी बीकानेर व्यापार एसोसिएशन की ओर से जिला कलक्टर को दिए गए ज्ञापन में दी गई है। ज्ञापन में व्यापारियों ने बताया है कि पूर्व में हमें यह आशंका थी कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीकानेर आगमन पर एलीवेटेड रोड का शिलान्यास करेंगी, लेकिन उनके तय कार्यक्रम में इसे नहीं रखा गया है, ऐसे में व्यापारियों ने 27 जुलाई को बाजार बंद जैसा कोई निर्णय नहीं किया है। ज्ञापन में चेतावनी भरे लहजे में कहा गया है कि यदि शुक्रवार को आनन-फानन में एलीवेटेड रोड का शिलान्यास किया गया तो व्यापारी विरोध में उतर जाएंगे।

ज्ञापन में सीएम से अनुरोध किया गया है कि नगर विकास न्यास अधिनियम के अंतर्गत स्वीकृत मास्टर प्लान के अनुसार इस समस्या के हल के लिए रेल बाईपास का निर्माण करवाया जाए। वर्ष 2005 में राज्य सरकार की ओर से रेल बाईपास की योजना के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई कराई थी। राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय में विचाराधीन याचिका में ऐसी जगह उपलब्ध होना बतलाया है। भारतीय रेलवे ने भी उच्च न्यायालय में लिखित में जवाब दे रखा है कि रेल बाईपास योजना को लागू करना संभव है, फिजिबल है एवं राज्य सरकार की स्वीकृति मिलने पर इसका निर्माण किया जा सकता है।

ज्ञापन में सीएम से यह भी अनुरोध किया गया है कि इस समस्या के हल के संबंध में वार्ता के माध्यम से व्यापारियों का भी जाना जाए। कलक्टर को ज्ञापन देने गए गए बीकानेर व्यापार एसोसिएशन के शिष्टमंडल में अध्यक्ष नरपत सेठिया, उपाध्यक्ष सोनूराज आसुदानी, प्रवक्ता श्याम कुमार तंवर, सचिव उमेश मेहंदीरत्ता, उपाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, सदस्य राहुल मोदी, कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल, रवि पुरोहित, महेंद्र मोदी, विलियम शर्मा, लोकेश रिझवानी, दौलत प्रेमजानी आदि शामिल थे।

सीएम कल आएंगी, विरोध के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस

विरोध की चेतावनी के बाद पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता, कांग्रेसी भूमिगत

इमरान बनेगा सियासत का सूरमा, आतंकी का हुआ डिब्बा गोल

सैनी की सेना में नए चेहरों को मौका, अर्जुनराम को बड़ी जिम्मेदारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular