जयपुर abhayindia.com परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई के बाद भाजपा ने परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को घेरने की रणनीति बना ली है। भाजपा ने इस मामले को विधानसभा में उठाने के बाद अब सड़कों पर भी खाचरियावास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
भाजपा ने परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार के लिए खाचरियावास को जिम्मेदार बताते हुए मंगलवार को राजधानी जयपुर के दस वार्डों में परिवहन मंत्री का पुतला दहन करेगी। इसके साथ ही खाचरियावास से इस्तीफे की भी मांग की जाएगी।
पार्टी के अनुसार, वार्ड 22 से लेकर वार्ड 31 तक 10 वार्डों में पुतले दहन किए जाएंगे। वार्ड नंबर 22 में शाम 5 बजे, वार्ड 23 में सुबह 11 बजे कांवटिया सर्किल पर पुतला दहन होगा। इसमें शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी भी शामिल होंगे। इसी तरह वार्ड 26 और 30 में पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, वार्ड 28 में पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता और वार्ड 29 और 31 में सांसद रामचरण बोहरा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन करेंगे।