बीकानेर abhayindia.cpm चुनावी माहौल में डकैती की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिये बीकानेर आई जोधपुर के अपराधियों की की गैंग को आईजी मुख्यालय की विशेष पुलिस टीम श्रीकोलायत इलाके में हाईवे पर धर दबोचा। बताया जाता है कि स्कॉर्पियों में सवार गैंग के छह सदस्य शुक्रवार की रात बीकानेर शहर पहुंचे जहां पुलिस को इनकी भनक लग गई। यह अपनी गाड़ी जैसलमेर हाईव पर भगा ले गये। इस दौरान आईजी मुख्यालय की विशेष पुलिस टीम उनके पीछे लग गई वहीं श्रीकोलायत पुलिस ने भी हाईव पर नाकाबंदी कर ली।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने गैंग की स्कॉर्पियों को घेर लिया और उसमें सवार छह बदमाशों को गिरफ्त में ले लिया। इनमें लोहावट जोधपुर निवासी श्यामलाल विश्रोई, भोजासर जोधपुर निवासी प्रेम कुमार विश्रोई, फलौदी निवासी जगदीश जाट, लोहावट निवासी मालाराम विश्रेाई, फलौदी निवासी सुरेश विश्रेाई और जांबा जोधपुर निवासी महिपाल विश्रोई शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक देशी कट्टा, देशी हॉकी गन और सात जिंदा कारतूस बरामद किये है।
पुलिस को आशंका है कि पुलिस के पीछे लगने की भनक लगने पर अपराधियों ने अपने कई हथियार चलती गाड़ी से फेंक दिये। पकड़े गये अपराधी जोधपुर इलाके के कुख्यात बताये जाते है। पुलिस इनका अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है।
शहर में देना चाहते थे डकैती को अंजाम
पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आये अपराधी बीकानेर शहर में डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आये थे। इनके निशाने पर हाईवे के पैट्रोल पंप और शराब ठेके थे। बताया जाता है कि एक-दो जगह यह रैकी भी कर चुके थे, लेकिन पुलिस को इनकी भनक लग गई। बताया जाता है कि अपराधियों की इस गैंग के सुराग जुटाने में भी आईजी मुख्यालय की स्पेशल टीम का अहम योगदान रहा है, वहीं श्रीकोलायत पुलिस ने नाकाबंदी में तत्परता दिखाई जिससे यह गैंग बीकानेर की सीमा पार करने से पहले ही घेरेबंदी में आ गई।
सट्टा बाजार की भविष्यवाणी, …ऐसी बनेगी एनडीए की सरकार, कांग्रेस….