Sunday, April 6, 2025
Hometrendingकोरोना को हराना है : मास्‍क की कालाबाजारी के बीच “आशा” ने पेश किया...

कोरोना को हराना है : मास्‍क की कालाबाजारी के बीच “आशा” ने पेश किया उदाहरण…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में कोरोना वायरस को लेकर सिस्‍टम का सहयोग करने के लिए कई स्‍वयंसेवी संगठन एवं जनसेवी आगे बढकर जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में समाज सेविका आशा पारीक कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए घर पर ही कपड़े के मास्क बनाकर निशुल्क जरूरतमंदों को वितरित करवा रही हैं।

आशा पारीक ने बताया कि वे खुद 18 मार्च को बाजार में मास्क लेने के लिए गई उन्होंने एक मास्क 60 रुपए में खरीदा। उसी दिन से बाजार से कपड़ा खरीद कर मास्क बनाने का निर्णय किया। बीते तीन दिनों में पारीक ने लगभग 450 सौ से भी ज्यादा मास्क का निशुल्क वितरण कर दिया। साथ ही मास्क बनाने का कार्य लगातार चल रहा है।

कोरोना के खौफ के बीच आसमान में मंडरा रहे “संकट के बादल”, 8 जिलों में…

पारीक ने बताया कि जब तक इस वायरस का प्रकोप रहेगा तब तक ये इसी प्रकार से मास्क बनाने का काम चालू रहेगा और मास्क का वितरण निशुल्क रहेगा। यदि कोई भामाशाह इस कार्य में मुझे सहयोग करने में आगे आता है तो बीकानेर में एक भी मास्क की मैं कमी नहीं आने दूंगी ।

कोरोना का खौफ : ध्‍वज लगेंगे, मिठाई बंटेंगी, रंगोली सजेगी, लेकिन नहीं निकलेगी धर्मयात्रा

बीकानेर में कोरोना को लेकर सिस्‍टम मुस्‍तैद, स्क्रीनिंग के लिए 3 स्थानों पर 24 घंटे सुविधा

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular