जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के आसमान में आज दिनभर बादलों ने डेरा जमाया। इस दौरान कहीं जमकर मेघ बरसे वहीं, कुछ इलाकों में तेज ठंडी हवाएं चली। मौसम विभाग के अनुसार, उदयपुर, अजमेर, कोटा संभाग के जिलों में जमकर बारिश हुई है। बांसवाड़ा के उपखंड गढी के डडूका में महंगाई राहत कैंप शिविर के दौरान आई आंधी से टेंट का पंडाल गिर गया। वहीं, तेज आंधी बारिश दर्ज की गई है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आज सुबह जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा और बीकानेर संभाग में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया था। विभाग के अनुसार, तीन संभागों में तेज बारिश हुई है। वहीं, अन्य संभागों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चली है। विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने के आसार है।