अभय इंडिया डेस्क. खंडहरनुमा मकान से हरे-भरे गांजे के छह नग पेड़ पुलिस ने पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। जिसकी कीमत 60 हजार रुपए आंकी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजिम थाना अंतर्गत ग्राम कौंदकेरा में देवरी निवासी यादराम साहू का वर्षों से खंडहर मकान है। उसमें छह नग हरे-भरे गांजे का पेड़ होने की सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर गांजा के आठ फीट लंबाई के छह नग पौधे को बरामद किया है। उक्त झाड़ को काटकर पुलिस ने आरोपी जमीन मालिक यादराम साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि उक्त मकान पिछले कई वर्षों से खंडहर के रूप में था जिसमें पिछले दो तीन वर्षों से गांजे की फसल ली जा रही था। राजिम थाना प्रभारी राकेश ठाकुर ने बताया कि गांजे का पेड़ एक खंडहरनुमा मकान में लगाया गया था।
यह मकान देवरी निवासी यादराम साहू का है। जब्त किया गया गांजा 11 किलो 7 सौ ग्राम के लगभग है। अपराधी के विरुद्ध 20 (ख) नार्कोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।