







बीकानेर Abhayindia.com जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले तीन पुलिसकर्मियों सहीराम, संजय और अनिल कुमार को “कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ के अवार्ड से सम्मानित किया है।
आपको बता दें कि हैडकांस्टेबल सहीराम द्वारा करमीसर तिराहा पर ड्यूटी के दौरान एक महिला से मोबाईल छीनकर भाग रहे मोटरसाईकल सवारों का तुरंत पीछा किया जिससे घबरा कर आरोपी मोटरसाईकल सवारों ने महिला से छीना मोबाईल फेंक दिया जिसे महिला को वापिस सौंपा गया। हैड कानि. के उक्त त्वरित कृत्य से आमजन में पुलिस की अच्छी छवि बनी।
इसी तरह पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद के संजय कानि. द्वारा उल्लेखनीय कार्य करते हुए मनीषा हत्याकाण्ड जैसे ब्लाईंड मर्डर के अभियोग संख्या 51/25 धारा 103 (1) 3(5) बीएनएस के मुल्जिमानों की पहचान करने व घटनास्थल से आने जाने के रास्ते में लगे करीब 200 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया व डोर-टू-डोर सर्वे कर आरोपियों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई।
इसी तरह पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ के अनिल कुमार कानि. द्वारा थाना इलाके में आसूचना संकलन कार्य के दौरान चोरी के मामले में खुलासा करने व 30 लाख रूपये माल मशरूका बरामदगी में व अ.सं. 135 / 25 में 10.65 क्विंटल डोडा पोस्त बरामदगी तथा अ.सं. 123/25 धारा 103 (1) बीएनएस में अज्ञात मुल्जिमानों को ट्रेस आउट कर गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाते हुए सराहनीय कार्य किया।





