बीकानेर Abhayindia.com नयाशहर थाना क्षेत्र की रामपुरा बस्ती में पिछले माह पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा के बेटे पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नयाशहर थानाप्रभारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि वारदात में शामिल नीरज उर्फ मीडिया पुत्र सुरेश कुमार, पुखराज कांगड़ा पुत्र छोटूलाल कांगड़ा और लक्ष्मण उर्फ लक्की पुत्र बिरजु सिंह को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है। एक मई की देर रात हुई इस वारदात को लेकर दीपक अरोड़ा ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि रात को मेरा बेटा मोहित अरोड़ा होटल बीयर बार बन्द करके रामपुरा गाडी से मेरे ऑफिस की गली में आया तब एक बोलेरो कैम्पर बिना नंबर की सफेद गाड़ी थी जिसमे पांच जने व बेटे पर फायरिंग की उसके बाद मैं बेटे को लेकर मुक्ता प्रसाद थाना की और सर्वोदय बस्ती रोड पर जा रहा था तथा वहीं कैम्पर आती हुई। उन्होंने मेरा पीछा किया व दो फायर किये। सीआई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई मोनिका, कांस्टेबल संजय, छगनलाल और भवानी शामिल रहे।