Sunday, May 5, 2024
Hometrendingबीकानेर में प्रेम प्रसंग के चलते हुए मर्डर के मामले में पांच...

बीकानेर में प्रेम प्रसंग के चलते हुए मर्डर के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र के गांव जसवंतसर में प्रेम प्रसंग के चलते पांच दिन पहले हुए जाकिर हत्याकांड के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में गंभीर रूप से घायल सुभान खां के पर्चा बयान पर दर्ज मुकदमे में नामजद जसवंतसर निवासी लालचंद पुत्र मुखराम, भागीरथ पुत्र हनुमान, जगदीश पुत्र हनुमान, खेतपाल पुत्र भंवरलाल, विनोद पुत्र जगदीश और अकबर पुत्र हंसराज ढाडी को गिरफ्तार किया गया है।

मामले की जांच कर रहे सीओ लूणकरणसर नोपाराम भाखर ने बताया कि लूणकरनसर के खोखराणा निवासी जाकिर (25) पुत्र बाबू खां का जसवंतसर गांव में एक युवती से प्रेमप्रसंग चल रहा था। रविवार आधी रात बाद वह अपने साथी रोझां निवासी सुभान खां के साथ कार में युवती से मिलने पहुंचा। युवती से मिलने के बाद लौटते वक्त युवती के घरवालों ने उन्हें बीचरास्ते में रोक कर लाठियों से पिटाई शुरू कर दी, जिससे जाकिर एवं सुभान गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस दोनों को महाजन सीएचसी लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने जाकिर को मृत घोषित कर दिया। इस वारदात में घायल सुभान अभी पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती है।

आपको बता दें कि वारदात के बाद जसवंतसर में माहौल संवेदनशील हो गया था इसलिये जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ऐहतियात के तौर पर गांव में पुलिस जाब्‍ता तैनात किया गया था। इस वारदात में घायल सुभान खां ने पुलिस को दिये अपने बयान में कहा कि वारदात की रात जाकिर खां ने उसे कहा कि जसवंतसर में डंपर के पैसे बाकी है। पैसे लाने है इसलिए मेरे साथ चलो। जब वह दोनों कार से जसवंतसर पहुंचे तो जाकिर ने किसी को फोन किया। बाद में एक लडक़ी आई व जाकिर से मिली। लडक़ी को वापस छोडकऱ आते समय उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस वारदात के हमलावरों को नामजद कर उनमें शामिल पांच जनों को सोमवार अपरान्ह ही राउंडअप कर लिया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular