Monday, December 23, 2024
Homeबीकानेरशर्मनाक कृत्य करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, महिला की तलाश

शर्मनाक कृत्य करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, महिला की तलाश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नाल थानान्तर्गत नजदीकी गांव करमीसर में तेरह वर्षीय बालिका के साथ हुए गैंगरेप के मामले में आरोपी तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश हुए।

नाल थाना प्रभारी धरम पूनिया ने बताया कि इस वारदात को लेकर सीओ सदर द्वारा की गई जांच में दोषी पाये जाने पर चौखंूटी निवासी चुन्नीलाल उर्फ चूनाराम नायक पुत्र मन्नूराम, करमीसर निवासी राजकुमार उर्फ राजूराम पुत्र मोहनलाल तथा चौखूंटी निवासी प्रेमाराम पुत्र सुरजाराम नायक को मंगलवार रात उनके घरों में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है।

पिछले पखवाड़े करमीसर में हुई इस वारदात के संबंध में पीडि़ता के पिता ने नाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कि 20 जुलाई को उसकी बेटी घर पर अकेली थी। इसी दौरान पास ही रहने वाली प्रेम देवी हमारे घर आई और मेरी बेटी को किसी काम से अपने घर पर ले गई। वहां पर तीनों आरेापी बैठे शराब पी रहे थे। उनको देखकर बच्ची जाने लगी तो प्रेमी देवी ने बच्ची को उनके हवाले कर कमरा बंद कर दिया। तीनों ने मिलकर बच्ची से गैंग रेप किया और उसके बाद उसे वहां से भगा दिया। प्रेम देवी चुपचाप बच्ची को उसके घर छोड़ आई।

परिजनों ने जब प्रेम देवी को इस बारे में कहा तो शराबी युवकों ने परिजनों को भी मारने की धमकी दी। आखिर चार दिन बाद जब बच्ची की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो मां उसे लेकर अस्पताल गई तब जाकर ये मामला सब के सामने आया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस वारदात को लेकर जांच कार्यवाही अभी जारी है और दोषी पाये जाने पर आरेापी महिला प्रेमादेवी को भी हिरासत में लिया जायेगा।

कांग्रेस में कलह : डॉ. कल्ला के बयान पर डॉ. व्यास ने छोड़े जवाबी बाण

…नहीं तो सूरसागर ले डूबेगा अफसरों की साख!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular