Friday, April 26, 2024
Homeबीकानेरगिन्नाणी-पुलिस लाइन क्षेत्र में दर्जनों मकान ध्वस्त, देखें वीडियो

गिन्नाणी-पुलिस लाइन क्षेत्र में दर्जनों मकान ध्वस्त, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पुरानी गिन्नाणी और पुलिस लाइन क्षेत्र में नाले के किनारे हुए अवैध निर्माण पर नगर निगम का पीला पंजा बुधवार को जमकर चला। सुबह दोपहर तक लगातार चली अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान लगभग तीन दर्जन से ज्यादा पक्के मकान ध्वस्त कर दिए गए हैं। इससे बड़ी सख्या में लोग बेघर हो गए है।

लोगों ने निगम की कार्रवाई का जमकर विरोध भी किया, लेकिन वो बेअसर रहा। निगम का पीला पंजा लगातार अवैध निर्माण पर चलता रहा। सुबह कार्रवाई की शुरूआत नगर निगम के पीछे के क्षेत्र स्थित नाले के दोनों ओर हुए अवैध निर्माण हटाने से की गई। बाद में जेसीबी मशीनों को राणीसर बास, पुलिस लाइन क्षेत्र ले जाया गया। वहां भी नाले के दोनों ओर अतिक्रमण की बेल उगी हुई थी। निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने यहां भी तेजी से अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए। कार्रवाई अब भी जारी है। मौके पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया है।

गौरतलब है कि क्षेत्र में नगर निगम की ओर से हाल में कराए गए सर्वे में पता चला था कि नालों के मुहानों पर बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण हो रखे हैं। इसके चलते नालों की सफाई नहीं हो रही थी। साथ ही बरसात के दिनों में पानी का प्रवाह भी रूक जाता था। पिछले दिनों लगातार हुई बारिश के चलते गिन्नाणी क्षेत्र में जलभराव के हालात उत्पन्न हो गए थे। ऐसे में पानी को सूरसागर तालाब में डायवर्ट करना पड़ा।

अब नगर निगम प्रशासन ने नालों पर हुए अतिक्रमण हटाने के लिए कमर कस ली है। इधर, क्षेत्र के कुछ लोगों का कहना है कि उनके पास पट्टेशुदा जगह है, इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन उसे हटाने पर आमादा है।

सीएम चेहरे को लेकर रार : गहलोत ने भाजपा और मीडिया पर फोड़ा ठीकरा

सरकारी स्कूल में छात्राओं से कराई जा रही हमालगिरी, देखें वीडियो

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए…जानें क्या करें?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular