जयपुर abhayindia.com राजधानी जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने का एक पत्र सामने के बाद पुलिस और गुप्तचर एजेंसियां अलर्ट हो गई है। बताया जा रहा है कि यह धमकी भरा पत्र राजस्थान में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी के नाम से लिखा गया था।
सैनी ने बताया कि एक बंद लिफाफे में यह पत्र उनके पास पहुंचा है। जब उन्होंने यह पत्र खोलकर देखा तो इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी लिखी थी। पत्र में भेजने वाले का नाम राजेश टांक लिखा है। सैनी ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से बातचीत कर इस पत्र की जानकारी दी।
सूचना मिलने पुलिस ने पत्र को कब्जे में ले लिया है। इसमें लिखे गए पते पर दबिश दी तो वह गलत पाया गया। मामला प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ा होने से राज्य और केंद्रीय गुप्तचर एजेंसियों ने बारीकी से जांच शुरू कर दी है। जानकारों को कहना है कि यह किसी की शरारत या फिर रंजिश में किसी और को फंसाने का मामला भी हो सकता है।
सड़क हादसे में लोकप्रिय कलाकार हरीश सहित चार जनों की मौत, मंत्री मेघवाल व सीएम गहलोत ने….
सोमवती अमावस्या के मौके पर बीकानेर आगार से हरिद्वार के लिए स्पेशल बस