Friday, May 3, 2024
Hometrendingसोमवती अमावस्या के मौके पर बीकानेर आगार से हरिद्वार के लिए स्पेशल...

सोमवती अमावस्या के मौके पर बीकानेर आगार से हरिद्वार के लिए स्पेशल बस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर आगार की ओर से सोमवार को सोमवती अमावस्या के मौके पर बीकानेर आगार से हरिद्वार के लिए स्पेशल बस चलाई जाएगी। यह बस रविवार को केन्द्रीय बस स्टैण्ड से रवाना होगी। अगले दिन हरिद्वार पहुंचेगी।

आपको बता दें कि गर्मी की छुट्टियों के चलते बड़ी संख्या में लोग भ्रमण के लिए हरिद्वार जा रहे हैं। रोडवेज आगार प्रबंधक इंद्रा गोदारा ने बताया कि रविवार को शाम 4:00 बजे एक्सप्रेस बस हरिद्वार के लिए रवाना होगी। इसमें पुरुष यात्रियों का 608 रुपए और महिलाओं के लिए 534 रुपए किराया रहेगा। सोमवार को सोमवती अमावस्या हैऐसे में लोग गंगा स्नान के लिए जाते हैं। स्पेशल बस में 50 सीटे होंगी। सोमवार शाम को ही यह बस हरिद्वार से बीकानेर के लिए आएगी।

ध्‍यान में रहे कि वर्तमान में हरिद्वार के लिए रोडवेज की दो बसें चलती हैलेकिन यह बसें बीकानेर आगार की नहीं है। इसमें एक फलौदी व दूसरी बाड़मेर आगार की है। फलौदी आगार की बस दोपहर सवा दो बजे बीकानेर से निकलती हैवहीं बाड़मेर की बस शाम साढ़े चार बजे रवाना होती है। बीकानेर आगार से पूर्व में एक बस हरिद्वार के लिए रोजाना चलती थी। अब विशेष पर्व या यात्रीभार होने पर ही स्पेशल बस संचालित की जाती है। 

राजस्‍थान में सरकार को समर्थन को लेकर मायावती का बड़ा बयान, कहा….

अलर्ट : अबकी बार पारा 50 के पार! एक बार फिर इन 15 जिलों में रेड अलर्ट…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular