








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर देहात भाजपा के ताराचंद सारस्वत को अश्लील वीडियो के मामले में फंसाने की धमकी देकर पचास लाख रुपए की फिरौती मांगने का केस सामने आया है। बीछवाल थानाप्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि भाजपा नेता सारस्वत की ओर से कल रात रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस मामले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
इधर, भाजपा नेता सारस्वत के अनुसार, कुछ लोग लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहे थे। ये लोग अश्लील वीडियो बनाकर राजनीतिक केरियर खत्म करने की चेतावनी दे रहे थे। उनसे पचास लाख रुपए मांगे गए और मना करने पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर उपलब्ध फोटो के सहारे अश्लील वीडियो तैयार करने के बाद सारस्वत को दिखाते हुए ब्लैकमेल किया गया। बीकानेर में पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। इनमें गैंग के शिकार हुए अधिकांश पीडित पुलिस तक पहुंचने से भी कतराते हैं और रुपए भी गंवा देते हैं। प्रदेश में ऐसे मामलों की बढती संख्या के बीच कुछ महीने पहले भरतपुर में तत्कालीन एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई के निर्देशन में एक गैंग के सदस्यों को दबोचा गया था। जिससे कई अन्य मामले भी खुल गए।





