








बाड़मेर Abhayindia.com राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भ्रष्टाचार के मामले को लेकर मुखर होकर बयान दे रहे हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राजनीतिक “गढ़” कहे जाने वाले बाड़मेर में बड़ा सियासी बयान दिया है। पायलट ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बोला हूं और बोलूंगा। चाहे किसी को बुरा लगे या अच्छा, मुझे फर्क नहीं पड़ता।
आपको बता दें कि पायलट शनिवार को वन मंत्री हेमाराम चौधरी के बेटे विरेन्द्र चौधरी की याद में बने हॉस्टल के लोकार्पण समारोह में आए थे। आदर्श स्टेडियम में आयोजित सभा में पायलट ने कहा कि हमारी बेटियां जंतर–मंतर पर धरने पर बैठी है, क्या यह सही है? पेपरलीक हो रहे, कैंसिल हो रहे हैं। समय पर न्याय नहीं मिलता है, ऐसा क्यों? पायलट ने कहा कि 15-20 हजार की कमाई करने वालों का दर्द समझे। मेरा सवाल है कि रेगिस्तान के बाड़मेर में तेल, खनिज के भण्डार और कोयला मिला तो दुबई क्यों नहीं बना? बाकी देशों में यह तरक्की हुई तो हमारे यहां हों।
सभा में पायलट ने वन मंत्री हेमाराम चौधरी के सादगीपूर्ण राजनीतिक जीवनन की तारीफ की और शुक्रगुुजार हुए कि उन्होंने संकट की हर परिस्थिति में उनका साथ दिया।





