कल्चरल डेस्क। भगवान भोले का प्रिय मास सावन अबकी बार 14 जुलाई से विभिन्न योग व संयोगों के साथ शुरू होगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 29 दिनों के श्रावण में 4 सोमवारी व्रत होंगे। हर सोमवार को तीन से ज्यादा योग पर्व की महत्ता को खास बनाएंगे।
आपको बता दें कि कोरोना संकटकाल के बाद शिवभक्त बिना किसी नियम के भोलेनाथ का अभिषेक, पूजा अर्चना सहित अन्य अनुष्ठान कर सकेंगे। बम-बम भोले की गूंज के बीच शिवबाड़ी मंदिर, गोपेश्वर महादेव मंदिर, धरणीधर, महानंद, अमरेश्वर, मार्केण्श्वर, नंदीश्वर सहित अन्य छोटे-बड़े शिवालयों में शिवभक्तों का तांता सुबह से लेकर शाम तक देखने को मिलेगा। बहरहाल, मंदिरों में साफ सफाई, रंग रोगन सहित दर्शनों के लिए लाइनें तैयार करवाई जा रही है।
हर सोमवार पर शुभ संयोग…
पहला : 18 जुलाई को शोभन और रवियोग
दूसरा : 25 जुलाई को सर्वार्थसिद्धि योग और सोम प्रदोष
तीसरा : 1 अगस्त को प्रजापति और रवियोग
चौथा : 8 अगस्त को पद्म और रवियोग