बीकानेर Abhayindia.com गजनेर रोड स्थित खंडेलवाल मिष्ठान भंडार (खाओसा) एवं जयपुर रोड स्थित खंडेलवाल स्वीट्स होली के पर्व पर बीकानेर वासियों के लिए स्पेशल गुंझिया, बालूशाही, बेसन चक्की, पनीर जलेबी गुड एवं चीनी के शकरपारे व घेवर आदि मिठाइयां लेकर आया है। संस्थान के एमडी योगेश रावत ने बताया की होली के पावन पर्व पर खंडेलवाल मिष्ठान भंडार द्वारा उच्च गुणवत्ता की मिठाइयां एवं नमकीन बीकानेर वासियों के लिए उपलब्ध करवाई गई हैं। इस अवसर पर बंगाली स्वीट के अलावा शुगर फ्री कलाकंद, रसमलाई व काजू कतली भी उपलब्ध करवाई गई है। होली को देखते हुए स्पेशल चाट एवं साउथ इंडियन फूड की भी व्यवस्था की गई है। संस्थान के संचालक आनंद रावत ने बताया की हमारे यहां ड्राई फ्रूट चॉकलेट आदि के गिफ्ट पैक व बीकानेर की स्पेशल नमकीन की ढेरों वैरायटी भी उपलब्ध हैं।
बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्यास ने शुरू कर दी कवायद
राजस्थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…
गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित