जयपुर/चूरू (अभय इंडिया न्यूज)। चूरू जिले के तारानगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक नरेन्द्र बुडानिया सार्वजनिक मंच से अपने आपको सीएम के बराबर बता रहे हैं। इनके इस बयान को जीत का अहंकार कहें या मंत्री ना बनने की पीड़ा, लेेकिन फिलहाल अपने बयान को लेकर ये चर्चा में जरूर आ गए हैं।
आपको बता दें कि खुद की सीएम से तुलना करने वाले तारानगर विधायक बुडानिया का यह बयान रविवार को तारानगर में सामने आया। अपने निवास पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों पर चुनाव लड़ा वो मंत्री नहीं बनने से कमजोर नहीं हुए हैं। बुड़ानिया ने कहा कि उनमें कोई कमजोरी नहीं, उनके दिमाग में कहीं यह भी नहीं है वे मंत्री नहीं बने तो कमजोर हो गए. लेकिन वे इतना विश्वास दिलाना चाहते हैं कि वे मुख्यमंत्री तो नहीं हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कम भी नहीं हैं।
जानकारी में रहे कि इस बार हालांकि बुडानिया गहलोत मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों की रेस में शामिल थे, लेकिन मंत्रिमंडल में उनका नंबर नहीं लग सका। बुडानिया शेखावाटी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं तथा चूरू लोकसभा क्षेत्र से सांसद और राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं।
पायलट ही रहेंगे या कोई और बनेगा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष? चर्चा हुई तेज