Sunday, April 20, 2025
Hometrending...इसलिए इस बार खास होगा बीकानेर का दशहरा, तैयारियां तेज

…इसलिए इस बार खास होगा बीकानेर का दशहरा, तैयारियां तेज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

https://youtu.be/0OOhKGVLPT4

बीकानेर abhayindia.com श्रीराम लक्ष्मण दशहरा कमेटी एवं जिला प्रशासन के संयुक्त ततवावधान में दशहरा महोत्सव का आयोजन 8 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज मैदान पर आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर पवनपुरी स्थित श्रीराम लक्ष्मण भवन में अध्यक्ष नन्द किशोर मोहता की अध्यक्षता में हुई बैठक में महोत्सव की तैयारियों पर मंथन किया गया।

कमेटी के महासचिव सुभाष भोला ने बताया कि इस बार दशहरा महोत्सव आकर्षक अंदाज में मनाया जायेगा तथा संभाग के सबसे बड़े पुतले बनाये जायेंगे। गौतमनगर के विशेषज्ञ शोरगरों द्वारा पुतलों का निर्माण शुरु कर दिया है। शहर के जाने-माने तथा कमेटी संरक्षक मण्डल के प्रतिष्ठित सदस्यों उद्योगपति  शिवरतन अग्रवाल (फन्ना बाबू)यूआईटी पूर्व चेयरमैन महावीर रांकाव्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठीमाईंस एसोसिएशन के चेयरमैन विजय चन्द डागापंजाबी महासभा के अध्यक्ष नरेश चुघवूलन इंडस्ट्री के राकेश चावलाहंसा गेस्ट हाउस के हंसराज डागाकंसेप्ट के भूपेन्द्र मिढ्ढाउद्योगपति राम अरोड़ासमाजसेवी राजेश चूराट्रांसपोर्टर राजेश मुंजाल का सहयोग रहेगा।

मेडिकल कॉलेज ग्राउड में रावण कुंभकरण एवं मेघनाद के पुतलों एवं सोने की लंका का दहन भी किया जाएगा। साथ ही कमेटी द्वारा झांकियांआतिशबाजीराम-रावण और उनके सेनाओं द्वारा युद्ध अनेक कार्यक्रम किये जाएंगे। बैठक में भगवानदास चांदनाकोषाध्यक्ष गिरीश खत्रीकमेटी के गौतम खिवाणीग्राउंड प्रभारी हेमंद गोरवानीझांकी इंचार्ज अनिल तुल्यानीहासानन्द मेघवानी एवं अनेक सहयोगी शामिल हुए।

बीजेपी बोर्ड की अंतिम साधारण सभा में बरपा हंगामा, अफसर नदारद

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular