Wednesday, April 24, 2024
Hometrendingपनपालसर गांव में नहीं रहेगी पानी की किल्लत

पनपालसर गांव में नहीं रहेगी पानी की किल्लत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com लूणकनसर तहसील के पनपालसर गांव के वाशिंदों को पानी की किल्लत से निजात मिलेगा। गांव में पेयजल समस्या के निदान के लिए 8 लाख 80 हजार रुपए की योजना के मूर्त रूप लेने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है।

गुरुवार को मेरा क्षेत्र-मेरा परिवार अभियान के तहत लूणकनसर विधायक सुमित गोदारा जब गांव में पहुंचे तो लोगों ने पानी की समस्या से निजात मिलने पर उनका आभार जताया। गांव में नया ट्यूबवैल बनवाया गया था, इस कारण ग्रामीण काफी राहत महसूस कर रहे हैं।

बम्बलू गांव से पनपालसर तक ट्यूबवैल के लिए एक बिजली की लाइन अलग करवाई गई थी। इसमें 64 पोल लगे हैं। इस मौके पर विधायक गोदारा ने कहा कि मेरा क्षेत्र मेरे परिवार अभियान का उद्देश्य गांव की प्रमुख समस्याओं के समाधान की केवल चर्चा करना ही नहीं बल्कि उनका स्थायी समाधान कराना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रहलाद सिंह सांखला ने की।

 

पाठकों के विश्‍वास के बूते “अभय इंडिया” का 9वें साल में हुआ प्रवेश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular