Saturday, April 27, 2024
Hometrendingबीकानेर में जस्‍सूसर गेट के बाहर सड़क का नामोनिशां नहीं, अब नाले...

बीकानेर में जस्‍सूसर गेट के बाहर सड़क का नामोनिशां नहीं, अब नाले की पट्टियाँ भी टूटी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जस्सूसर गेट के ठीक आगे बने नाले पर लगी पट्टियाँ एक बार फिर टूट गई है। इसके चलते गेट का एक रास्ता आवागमन के लिए बंद हो गया है। यहां से कुछ दूर बी. के. स्कूल के सामने स्थित नाले की पट्टियाँ भी टूट गई है। दोनों जगहों पर जिम्‍मेदार ध्‍यान नहीं दे रहे हैं। इससे हादसे की भी आशंका बन रही है। जस्‍सूसर गेट के बाहर की तरफ सड़क का तो नामोनिशां ही नहीं है। गहरे गडढे होने से आवागमन बाधित हो रहा है। इससे केवल राहगीर ही नहीं, बल्कि स्‍थानीय दुकानदार भी परेशान हो रहे हैं।

Jassusar Gate 2

इस मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता चौरू लाल सुथार ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि जस्सूसर गेट पर बने नाले की पट्टियाँ इसी साल जनवरी महीने में टूटी थी जिसे ठीक किया गया लेकिन थोड़े ही समय बाद फिर टूट गई व अब दुबारा टूट चुकी है। इसका कारण घटिया व कमजोर पत्थरों का लगाना जो थोड़ा बहुत ही वजन सहन नहीं कर सकते व बार-बार टूट जाते हैं। इससे न केवल आमजन को तो परेशानी उठानी पड़ती है साथ में एक ही जगह बार-बार निर्माण कार्य करने से सरकारी धन का भी अपव्यय भी होता है।

सुथार ने बताया कि कमोबेश यही स्थिति बी.के. स्कूल के सामने स्थित नाले की है जिस पर लगी पट्टियाँ भी फिर टूट चुकी है। इस संबंध में नगर निगम के उच्चाधिकारियों को उक्त दोनों जगहों की स्थिति से अवगत भी करवाया जा चुका है व उनके आदेशों के बावजूद अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा कार्य नहीं करवाना, उच्चाधिकारियों के आदेशों की सरासर अवहेलना है। जिसका खामियाजा यहां की आम जनता भुगत रही है।

सुथार ने बताया कि बरसात के मौसम में जब सड़कों पर पानी का भराव रहता है। सड़क पर ऐसे खुले गहरे नाले का अनजान आदमी को अंदाजा नहीं होता कि यहां नाला खुला पड़ा है व उसमे गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो जाता है। ऐसा इन दोनों खुले पड़े नालों से घटनाएं घटित हो चुकी है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।

राजस्‍थान में आज से 15 अगस्‍त तक बारिश का अलर्ट, इन संभागों में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular