Thursday, May 2, 2024
Hometrendingबॉर्डर एरिया में न लाइट, न कैमरा, यहां हैं बस.... टेंशन और...

बॉर्डर एरिया में न लाइट, न कैमरा, यहां हैं बस…. टेंशन और एक्शन….!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सुरेश बोड़ा/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इन दिनों चल रहे तनाव के हालात के चलते जिले के बॉर्डर एरिया में फिल्म-सीरियल की शूटिंग पर ब्रेक लग गया है। आपको बता दें कि ऐतिहासिक और सामरिक विषयों की फिल्मों, सीरियल और गानों की शूटिंग के लिए बीकानेर क्षेत्र निर्माताओं की पहली पसंद रहा है।

बीते 14 फरवरी को पुलवामा अटैक और इसके बाद पायलट अभिनंदन की वतन वापसी के दरम्यान उपजे तनाव के हालात के चलते कई फिल्म यूनिट ने यहां की होटलों में रूकने के लिए कराई गई बुकिंग निरस्त कर दी है। बताया जा रहा है कि बीते एक सप्ताह के दौरान तीन फिल्मों, टीवी सीरियल और वेब-सीरिज से जुड़ी यूनिट्स ने फरवरी के अंत और मार्च के प्रथम सप्ताह में शूटिंग के लिए बीकानेर आने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया है।

ये यूनिट्स यहां आने के बाद केवल बीकानेर ही नहीं, बल्कि जैसलमेर और जोधपुर जिले में एक साथ शूटिंग करके जाती है। फरवरी से अप्रेल के दौरान यहां कई बड़े बैनर की फिल्में, सीरियल और वेब-सीरिज की शूटिंग यहां प्रस्तावित थी, इनमें इमरान हाशमी की एक वेब-सीरिज, चिरंजीवी लीड रोल वाली एक फिल्म तथा कुछ टीवी सीरियल की शूटिंग भी फिलहाल टाल दी गई है। इसका सीधा असर यहां के पर्यटन व्यवसाय पर भी साफ दिख रहा है।

आपकी जानकारी में रहे कि बीकानेर में क्षत्रिय, सरफरोश, बॉर्डर, रिफ्यूजी, गदर और अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, एकलव्य, फिल्मीस्तान सरीखी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। हाल में ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग भी यहीं पर हुई थी। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव के चलते हवाई सेवा भी प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है। इस देखते हुए भी फिल्म यूनिट्स यहां आने से कतरा रही हैं।

बीकानेर बॉर्डर न्यूज : घुसपैठ की कोशिश नाकाम, लड़ाकू विमान ने यूएवी को मार गिराया

राजस्थान बॉर्डर न्यूज : तीन संदिग्ध पकड़े, सेना के वीडियो बना रहे थे…

शराब की दुकानें लेने की होड़, चूरू-बीकानेर अव्वल, ये जिला रहा फिसड्डी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular