Monday, January 6, 2025
Hometrendingपायलट के आवास पर नेताओं का लग रहा तांता, बीकानेर से दुग्‍गड़,...

पायलट के आवास पर नेताओं का लग रहा तांता, बीकानेर से दुग्‍गड़, किराड़ू, व्‍यास सहित कई नेता…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्‍थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच बीकानेर से कई नेता पूर्व उपमुख्‍यमंत्री से मिलने जयपुर उनके निवास पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में बीकानेर प्रगति मंच के संयोजक कौशल दुग्‍गड़, राजस्‍थान विप्र कल्‍याण बोर्ड के सदस्‍य राजकुमार किराड़ू, युवा नेता अरुण व्‍यास ने हाल में पायलट से उनके आवास पर मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनाएं दी। इनके अलावा भी कई और नेताओं ने भी हाल में पायलट से मुलाकात की है।

Sachin Pilot-kaushal Duggar
Sachin Pilot-kaushal Duggar

बीकानेर प्रगति मंच के संयोजक कौशल दुग्‍गड़ ने बताया कि पायलट से उनकी शिष्‍टाचार भेंट हुई। इस दौरान बीकानेर की राजनीति के संबंध में संक्षिप्‍त बातचीत हुई। वहीं, कांग्रेस नेता राजकुमार किराड़ू ने बताया कि पायलट से शिष्‍टाचार मुलाकात के दौरान संगठनात्‍मक गतिविधियों की जानकारी दी गई। शहर कांग्रेस में दस हजार पांच सौ नए सदस्‍य जोड़े जाने पर पायलट ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की।

Sachin Pilot-Rajkumar Kiradoo-arun vyas
Sachin Pilot-Rajkumar Kiradoo-arun vyas

आपको बता दें कि पायलट के आवास पर बीते एक पखवाड़े में नेताओं और कार्यकर्ताओं के लगातार पहुंचने का सिलसिला चल रहा है। पिछले दोतीन दिनों में दीपावली की शुभकामनाओं के साथ उनके समर्थक आवास पर पहुंच रहे हैं।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular