Friday, May 3, 2024
Hometrendingभैरो सिंह जन्म शताब्दी समारोह बीकानेर में, राजेन्‍द्र राठौड़ ने कहा- ऐसी...

भैरो सिंह जन्म शताब्दी समारोह बीकानेर में, राजेन्‍द्र राठौड़ ने कहा- ऐसी छोड़ी अमिट छाप, इतिहास में अमर हो गए…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com “राजस्थान के लोकतांत्रिक इतिहास में 1952 से लेकर उपराष्ट्रपति बनने तक भैरों सिंह शेखावत में अपनी अमिट छाप छोड़ी। सड़क से सदन तक अपनी प्रभावी और जरूरी भूमिका निभाकर इतिहास में अमर हो गए। राजशाही से लोकशाही के दौर में 1952 में दातारामगढ़ विधानसभा से चुनाव जीतकर उपराष्ट्रपति बनने तक के सफर में भैरों सिंह शेखावत ने नए केवल लोकतंत्र को समृद्ध किया बल्कि नए प्रतिमान स्थापित किए।”

Rajendra Rathor In Ravindra Rangmanch
Rajendra Rathor In Ravindra Rangmanch

आज रविंद्र रंगमंच बीकानेर में भैरो सिंह जन्म शताब्दी समारोह समिति द्वारा आयोजित जयंती समारोह में राजस्थान के लोकतांत्रिक विकास में भैरों सिंह शेखावत की भूमिका विषय पर व्याख्यान में बोलते हुए राजस्थान विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शेखावत राजनीति में अजातशत्रु थे उनकी अंतोदय योजना आज केंद्र और अनेक राज्यों की सरकारों में विभिन्न नामों से चलाई जा रही है एक राजनेता के रूप में शेखावत ने राजस्थान के लोकतांत्रिक इतिहास को समृद्ध करने में अपनी अमिट छाप छोड़ी।

Arun Chaturvedi
Arun Chaturvedi

आयोजन समिति के संयोजक भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने स्वागत भाषण देते हुए शेखावत के वक्तव्य “राज के खजाने पर पहला हक गरीब का है और वे लूट जाए तो कोई गम नहीं” का जिक्र करते हुए। भैरो सिंह जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन की आवश्यकता पर बात रखी। शेखावत ने राजनीतिक कार्यकर्ताओं को शेखावत के जीवन से सीखने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने शेखावत के लोक जुड़ाव और उनकी विधाई पकड़ के विषय पर संस्मरण सुनाते हुए विराट व्यक्तित्व को स्मरण किया। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने आज के दौर में शेखावत के विचारों की उपादेयता पर प्रकाश डाला और भरोसा दिलाया कि शेखावत के बताए कदमों पर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के तहत लाल चौक पर तिरंगा फहराने वाले कार्यकर्ताओं अशोक कुमार भाटी, विजय उपाध्याय और विनोद रावत का सम्मान किया गया साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष ओं का भी का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, पूर्व कुलपति डॉक्टर एके गहलोत, बार संघ के सभापति एडवोकेट मुमताज अली भाटी ने की। बीकानेर भाजपा के प्रभारी ओम सारस्वत, उद्यमी जुगल राठी, भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, विजय आचार्य, रामगोपाल सुथार, वासुदेव चावला, क्षत्रिय सभा के पूर्व अध्यक्ष बजरंग सिंह रॉयल मंच पर मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular