जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। भाजपा के दिग्गज नेता रहे पूर्व विधायक घनश्याम तिवाड़ी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें जोर पकडऩे लगी है, हालांकि खुद तिवाड़ी ने इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से साफ इनकार किया है। जबकि चर्चा यह है कि वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में कांग्रेस का हाथ थामने का ऐलान कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्गज नेता घनश्याम तिवाड़ी ने पूर्व में कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं को अफवाह करार दिया था। बाद में जब उनसे राहुल गांधी की सभा के दौरान कांग्रेस में शामिल होने के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने पत्ते नहीं खोले। वे महज इतना ही बोले कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
आपको बता दें कि तिवाड़ी ने गत विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर भारत वाहिनी पार्टी बनाई थी। इसके बैनर तले वे खुद सांगानेर से चुनाव लड़े, लेकिन जमानत जब्त हो गई। यही नहीं, उनकी पार्टी से एक भी प्रत्याशी चुनाव जीत नहीं पाया।
भाजपा सांसद को फिर से टिकट देने पर मचा बवाल, इसलिए हुई धक्का-मुक्की की नौबत…
क्रिकेट सट्टा : खुला चल रहा ‘खेल’, ‘टाइगर’ की सख्ताई भी इन पर बेअसर!
खबरदार! वाहन में 50 हजार रुपए से ज्यादा नकदी मिली तो खैर नहीं…