बीकानेर Abhayindia.com प्रदेश की गहलोत सरकार पर कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं की अनदेखी के आरोप थमने का नाम नहीं ले रहे। इसी क्रम में राजीव गांधी विचार मंच कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक का एक बयान सामने आया है।
वरिष्ठ नेता पारीक ने बताया कि कांग्रेस शासन में कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है। उनके पास स्थानीय लोग काम लेकर आते हैं तो वे संबंधित मंत्रियों से कहकर कार्य करवाने की कोशिश करते हैं। लेकिन, कार्यकर्त्ताओं की अनदेखी के कारण काम नहीं हो पाते। इससे सरकार की साख पर बट्टा लग रहा है। पारीक ने बताया कि ऐसी स्थितियों के कारण ही चुनाव के समय कांग्रेस का कार्यकर्त्ता अपने-अपने क्षेत्र में वोट मांगने में असमर्थ हो जाता है। जमीन से जुड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विभिन्न विभागों के मंत्रियों से जल्द ही एक शिष्टमंडल मुलाकात करेगा।