जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में मौसम के मिजाज में एक बार फिर बदलाव आने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आठ से दस नवम्बर के बीच प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है। इससे ठंड का असर बढ सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश व उतराखंड के साथ उतर भारत के पहाड़ी इलाकों में होने वाली बारिश व बर्फबारी का असर राजस्थान के मौसम में देखने को मिलेगा।
इधर, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी हिमालय पर सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित उत्तर भारत की पहाडिय़ों के अन्य हिस्सों में अपनी अवधि और तीव्रता का विस्तार करेगा। इस दौरान, प्रदेश में 8 से 10 नवंबर तक बारिश की संभावना रहेगी। हल्की बारिश से तापमान में भी गिरावट आएगी।