नई दिल्ली Abhayindia.com यूक्रेन पर रूसी हमले के तीसरे दिन वहां फंसे 219 भारतीय छात्रों को लेकर एअर इंडिया का विमान AI-1943 आज रात 8 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतर गया। आपको बता दें कि इस विमान ने दोपहर में रोमानिया के बुखारेस्ट से उड़ान भरी थी। इनके लिए मुंबई के एयरपोर्ट पर एक स्पेशल कॉरिडोर बनाया गया। इस बीच, खबर यह है कि रोमानिया के बुखारेस्ट से ही एअर इंडिया के एक और विमान ने 250 स्टूडेंट्स के साथ रात 9.30 बजे नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी। यह रविवार सुबह 7.45 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेगा। इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ‘ऑपरेशन गंगा‘ के तहत स्टूडेंट्स की वापसी का यह अभियान जारी रहेगा।
इससे पहले, यूक्रेन से मुंबई पहुंचे भारतीय स्टूडेंट्स का केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विमान में जाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मातृभूमि में आप सबका स्वागत है। हर स्टूडेंट को वापस लाया जाएगा। एअर इंडिया की तरफ से आपका स्वागत है। बाद में एयरपोर्ट के लाऊंज में भी उन्होंने इन स्टूडेंट्स से बात की।
उन्होंने कहा कि आपके पास वहां फंसे लोगों के नंबर होंगे और आप को उन्हें फोन कर कहना है कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारत सरकार सभी को सुरक्षित वापस लेकर आएगी। जब तक सारे भारतीय नागरिक वापस नहीं आ जाते, ये मिशन चलता रहेगा। गोयल के साथ मुंबई नार्थ सेंट्रल सीट से सांसद पूनम महाजन भी थीं।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि हमारी टीमें 24 घंटे काम कर रही हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से इसकी निगरानी कर रहा हूं। वहीं, रोमानिया में भारतीय राजदूत राहुल श्रीवास्तव ने कहा– भारत सरकार यूक्रेन में फंसे प्रत्येक व्यक्ति को भारत लाने के लिए दिन–रात लगी हुई है। हमारा यह मिशन तब तक नहीं रुकेगा, जब तक अंतिम व्यक्ति को रेस्क्यू नहीं कर लिया जाता। आप सभी अपनी जिंदगी में 26 फरवरी का ये दिन हमेशा के लिए याद कर लीजिए।
राजस्थान : कहीं ओले गिरे, तो कहीं हुई हल्की बारिश, इसलिए मौसम में घुल गई ठंडक, रविवार को…
जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल रहा है। बीती रात कई जगहों पर ओले गिरने से मौसम में ठंडक घुल गई।
आपको बता दें कि अलवर, हनुमानगढ़ में हल्की बारिश दर्ज की गई तो अलवर के टपूकड़ा में चने के आकार के ओले भी गिरे। वहीं, शनिवार को अलवर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ में तेज हवाएं चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं का असर रविवार को भी बना रहेगा। मार्च के दूसरे सप्ताह के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी।
प्रमुख शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 30.8 15.1
बाड़मेर 32.5 17.7
बीकानेर 29.5 12.3
चूरू 26.8 15.0
जयपुर 27.3 16.6
जैसलमेर 27.4 13.1
जोधपुर 31.6 15.3
कोटा 30.0 20.9
श्रीगंगानगर 23.0 11.6
बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में थम नहीं रहा जमीन विवाद, एक और एफआईआर दर्ज
विधायक अमीन का विधानसभा में सामने आया दर्द, बोले- 99 प्रतिशत वोटिंग के बाद भी मुस्लिम को नहीं….
बीकानेर : बाज नहीं आ रहे मिलावटखोर, चाय, दूध व घी के लिए नमूने…