बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। आज के दौर में यदि हम सिस्टम के भरोसे यदि किसी की जान बचा लेने की सोच रहे है तो शायद यह गलत होगा, क्योंकि भले ही किसी की जान चली जाए उसे तो बेसुध रहना है। हम बात कर रहे हैं बीकानेर के लालगढ़ क्षेत्र स्थित मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर के पास मंगलवार को हुई एक घटना के संदर्भ में।
मंगलवार सुबह यहां लगभग 30 फीट गहरे सूखे कुएं में गाय का बछड़ा गिरने की सूचना लोगों को मिली। लोगों ने देखा तब बछड़ा जीवित था, जो उन्होंने उसे बाहर निकालने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को मोबाइल पर कॉल किया तो किसी का फोन स्वीच ऑफ तो किसी का नो-रिल्लाई था। करीब दो घंटे तक जद्दोजहद के बाद भी कोई निगम से कोई कर्मचारी या अधिकारी मौके पर नहीं आया।
आखिरकार मौके पर मौजूद क्षेत्र के निवासी आनन्द सोनी, निर्भय शुक्ला, गोपाल बिश्नोई, तरुण सिंह, वरुण पाण्डेय, दीपक वशिष्ठ, नन्दू भदौरिया, प्रताप आदि ने काफी मशक्कत करने के बाद रस्से की सहायता से बछड़े को जीवित बाहर निकाल लिया। इस दौरान हालांकि पास से रेलवे के कर्मचारी आ गए, लेकिन तब तक बछड़े को निकाला जा चुका था। क्षेत्र के जागरुक नागरिक आनंद सोनी ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने रेलवे अधिकारी प्रफुल्ल मीणा से वार्ता कर उन्हें खुले कुओं को तुरंत बंद कराने की मांग की।
बताया जाता है कि उक्त बछड़ा सोमवार रात आए अंधड़ के दौरान खुले कुएं में गिर गया था। कई घंटों तक भूखे-प्यासे रहे बछड़े को बाहर निकाला और बाद में उसकी सेवा सुश्रुशा की गई।