Tuesday, April 30, 2024
Hometrendingरीट को लेकर घमासान, दोषियों की संपत्तियों पर यूपी की तर्ज पर...

रीट को लेकर घमासान, दोषियों की संपत्तियों पर यूपी की तर्ज पर बुलडोजर चलाने तक पहुंची बात…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com रीट परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण को लेकर राजस्‍थान में सियासी घमासान मचा हुआ है।इस मामले में भाजपा हमलावर है। शिक्षा संकुल से तार जुड़ने के बाद भाजपा ने सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं। बात दोषियों की संपत्तियों पर यूपी की तरह बुलडोजर चलाने तक पहुंच गई है

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि बजरी माफिया सहित कई माफिया सुने हैं, लेकिन इस सरकार में नकल माफिया पनपा है। जिस पर सरकार रोक नहीं लगा पा रही है। सरकार ने ऐसे व्यक्ति को जयपुर का कॉर्डिनेटर बना दिया, जो प्राइवेट व्यक्ति है। यानि दूध की रखवाली बिल्ली को दे दी गई। इस व्यक्ति ने दो दिन पहले ही पेपर लीक कर दिया जो हजारों हाथों में पहुंच गया। इसके बाद भी सरकार परीक्षा को रद्द नही कर रही है। नकल माफिया के लिए सरकार विशेष कानून बनाए। दोषियों की संपत्तियों को जब्त किया जाए। कठोर कार्रवाई करते हुए संपत्तियों पर बुलडोजर चलवाया जाए। सरकार इस मामले की जांच सीबीआई से भी करवाए।

वासुदेव देवनानी ने परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल उठाए और कहा कि एसओजी ने रीट का पर्चा खरीदने और शिक्षा संकुल से लीक होने की बात मान ली है, लेकिन अभी तक डीपी जारोली को बुलाकर उनसे पूछताछ नहीं की है। बोर्ड अध्यक्ष के दफ्तर जाकर भी एसओजी ने प्रक्रिया के दस्तावेज ही लिए हैं।

उन्होंने कहा कि एसओजी के दफ्तर बुलाकर जारोली से भी पूछताछ की जानी चाहिए। उन्होंने जांच पूरी होने तक जारोली को पद से हटाने की मांग करते हुए कहा कि अगर रीट की आगामी परीक्षा भी जारोली के अध्यक्ष रहते हुई तो उस पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े हो सकते हैं। देवनानी ने कहा कि पर्चा लीक होने के बाद पिछले साल हुई परीक्षा को रद्द कर के नए सिरे से परीक्षा का आयोजन होना चाहिए जिससे किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय ना हो।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular