Thursday, January 16, 2025
Hometrendingकरंट से मौत के मामले में मुआवजे और नौकरी के आश्‍वासन के...

करंट से मौत के मामले में मुआवजे और नौकरी के आश्‍वासन के बाद धरना समाप्‍त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भीनासर बस स्टेंड के पास शुक्रवार की रात को विद्युत पोल की चपेट में आने से सत्यनारायण रैगर की हुई मौत के मामले को लेकर आज लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पीबीएम अस्‍पताल की मोर्चरी के आगे धरना दे दिया। बाद में बीकेईसीएल की ओर से पंद्रह लाख रुपए मुआवजे के साथ किसी एक परिजन को संविदा नौकरी देने पर सहमति देने के बाद धरना समाप्त किया गया।

इससे पहले धरनास्‍थल पर कांग्रेस नेता यशपाल गहलोत, प्रदेश कांग्रेस सचिव साजिद सुलेमानी, पार्षद नंदलाल जावा, प्रफुल हटीला आदि ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पूर्व मंत्री गोविंद मेघवाल, विधायक जेठानंद व्यास, पार्षद बजरंग लाल, विनोद धवल और विक्रम भाटी भी मौके पर मोर्चरी पहुंचे। बीकेईसीएल के अधिकारियों, श्रीमती कविता गोदारा उपखंड अधिकारी बीकानेर पूर्व, तहसीलदार, सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज और थानाधिकारी समरवीर सिंह को मौके पर बुलाया और दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता करवाई। साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस आगामी दिनों में इस संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए नियमानुसार और अधिक आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के प्रयास होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular