Saturday, February 15, 2025
Hometrendingसमर्थन मूल्य खरीद (खरीफ) की अवधि बढ़ाई, अब 28 फरवरी तक हो...

समर्थन मूल्य खरीद (खरीफ) की अवधि बढ़ाई, अब 28 फरवरी तक हो सकेगी खरीद

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में संवेदनशील निर्णय लेते हुए समर्थन मूल्य खरीद (खरीफ) की अवधि को दस दिनों के लिए बढ़ाया गया है।

जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि राजफैड के निर्देशानुसार यह अवधि 18 फरवरी से बढ़ाकर 28 फरवरी की गई है। उन्होंने बताया कि यह अवधि बढ़ने से शेष रहे किसानों की मूंगफली की तुलाई हो सकेगी तथा उन्हें समर्थन मूल्य खरीद का लाभ मिल सकेगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में मूंगफली खरीद के 25 केन्द्र संचालित हैं। अवधि बढ़ने से सभी केन्द्रों पर दस दिनों तक अतिरिक्त तुलाई हो सकेगी, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने सहकारिता विभाग के उपपंजीयक को सभी केन्द्रों पर पूर्ण पारदर्शिता से तुलाई कार्य करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र किसान के लिए तुलाई की नियमानुसार व्यवस्था की जाए। मूंगफली विक्रय के इच्छुक किसान तुलाई से वंचित नहीं रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular