Saturday, March 29, 2025
Hometrendingअगले 4 दिन पड़ेंगे भारी! बीकानेर समेत इन जिलों में बिगड़ेगा मौसम...

अगले 4 दिन पड़ेंगे भारी! बीकानेर समेत इन जिलों में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पश्चिमी राजस्थान में अगले चार दिन मौसम का मिजाज कुछ बिगड़ा हुआ रहेगा। मौसम विभाग ने बीकानेर समेत कई जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बिजली गरजने की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के पश्चिमी जिलों बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली तथा पूर्वी प्रदेश के अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, धौलपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, उदयपुर में धूल भरी आंधी के साथ बिजली गरजने की चेतावनी जारी की है।

इसी तरह पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा व टोंक में लू चलेगी। इस बीच, भीषण गर्मी का दौर शुरू होने के साथ सड़कों पर ट्रैफिक कम होने लगा है। आलम यह है कि दिन में लोग आवश्यक होने पर ही घरों से निकल रहे हैं।

मौसम का यह मिजाज चार दिन यानी बुधवार से शनिवार तक रहेगा। जिन इलाकों में चेतावनी जारी की गई है वहां 40 किमी घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलेगी, बिजली चमकेगी। इसके बाद बूंदाबांदी भी होगी।

गहलोत की तारीफ में और बेनीवाल के खिलाफ बोले भाजपा से बेटिकट हुए ये सांसद…

सिंथेसिस संस्थान : नए सत्र के प्रथम फेज की 8वीं, 9वीं और 10वीं की कक्षाएं शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular