बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने सोमवार को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर रात्रिकालीन सफाई का शुभारम्भ किया। पायलट प्रोजेक्ट के तहत सोमवार से शहर के ऐसे स्थान, जहाँ सुबह और शाम को यातायात का दबाव अधिक रहता है, वहाँ पर नगर निगम रात को सफाई करेगा।
कलक्टर गौतम ने बताया कि प्रथम चरण में कोटगेट, फड़ बाजार, महात्मा गांधी मार्ग का कुछ हिस्सा सहित अन्य स्थानों पर रात 10 बजे से 2 बजे तक सड़क तथा नालियों की सफाई का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के परिणाम बेहतर आने पर शहर में अन्य स्थानों पर भी रात्रिकालीन सफाई की व्यवस्था लागू की जाएगी।
नगर निगम आयुक्त प्रदीप के. गवांडे ने बताया कि जिन स्थानों पर रात को सफाई होगी, उन स्थानों पर टिपर और ट्रैक्टर भी सफाई कार्य के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि रात्रिकालीन सफाईकर्मियों को आवश्यक संसाधन तथा सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाई जाएगी। इस अवसर पर सफाईकर्मियों ने जिला कलक्टर को गुलाब का फूल भेंट कर नूतन व्यवस्था पर खुशी का इजहार किया।