बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सिंथेसिस संस्थान परिवार की ओर से गणतंत्र दिवस परंपरागत रूप से बड़े धूमधाम से मनाया। इस गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर सिंथेसिंस संस्थान ने एक नई पहल करते हुए किसी बड़े नेता या अभिनेता के बजाय सिंथेसिस के एलुमिनी सिंथेसियंस डॉ. दिनेश अग्रवाल एवं डॉ. हिना समेजा से ध्वजारोहण करवाया, जो आज एक बड़े मुकाम पर है।
ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वतीके आगे द्वीप प्रज्जवलन से की गई। इस अवसर पर सिंथेसिस संस्थान ने होनहार विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार दिये। इसमें विद्यार्थियोंंं को लगभग 50000 हजार रुपए के नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार वितरण समारोह में यश करनानी को 5000 रुपए सबसे ज्यादा नगद पुरस्कार और अनुष्का भट्टाचार्य को 4000 रुपए का नगद पुरस्कार मिला। पुरस्कार वितरण के बाद अतिथियों ने विद्यार्थियों को अपने संस्मरणों से मोटिवेट किया और कहा की सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं होता, उसे पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी और आपकी मेहनत कभी विफल नहीं जायेगी। कार्यक्रम में डॉ. हिना एवं डॉ. दिनेश ने अपने यादगार पल भी साझा किए।
इसी कड़ी में सिंथेसिस के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी एवं जेठमल सुथार ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और सही रास्ते पर चलने के लिए मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन भावना गोस्वामी, अमित सैन और लीलाधर कुमावत ने किया।
केन्द्रीय मंत्री गडकरी के कार्यक्रम में नहीं गया कोई भी मंत्री, ये थी असली वजह…
शंभू-शेखर सकसेना ने साहित्य-पत्रकारिता में स्थापित किए आदर्श प्रतिमान