Friday, April 26, 2024
Hometrendingमंत्री के सामने ऐसे स्कूटी पर सवार हुई मेधावी छात्राएं...

मंत्री के सामने ऐसे स्कूटी पर सवार हुई मेधावी छात्राएं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि कॉलेज व विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को अगले शिक्षा सत्र से निशुल्क शिक्षा देने तथा शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के प्रयास किए जा रहे है। गुणवतायुक्त अच्छी क्वालिटी की शिक्षा सरकार की प्राथमिकता है। सरकार के प्रयास में सरकारी व गैर सरकारी महाविद्यालयों के प्राध्यापक व विद्यार्थी सहभागी बनें।

scooty 2
Monika gahlot

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी सोमवार को महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में मेधावी छात्राओं के स्कूटी वितरण, वार्षिकोत्सव एवं ‘प्रतियोगिता दक्षताएं’ कक्षाओं के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने जिले की 52 छात्राओं को स्कूटी प्रदान की। उन्होंने कहा कि महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय सहित प्रदेश के अनेक महाविद्यालय राज्य सरकार की नीति पत्र की अनुपालना महाविद्यालय की नियमित एवं अन्य छात्राओं की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग कक्षाएं ‘प्रतियोगिता दक्षताएं’ शुरू की गई है। इनमें सामान्य ज्ञान, विज्ञान हिन्दी, अंग्रेजी व अन्य सभी ऐच्छिक विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

भाटी ने कहा कि महारानी सुदर्शन महाविद्यालय सहित प्रदेश के महा विद्यालयों में प्राध्यापकों सहित अनेक रिक्त पदों को भरने के प्रयास किए जाएंगे। महाविद्यालयों में 830 पदों को भरने के लिए लोक सेवा आयोग को तकमीना भिजवा दिया गया है। उन्होंने सुदर्शन महाविद्यालय में संगीत, बॉटनी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, विभिन्न एम.ए. की स्नातकोतर तथा भूगोल, राजस्थानी व उर्दू की स्नातक कक्षाओं को शुरू करवाने, कन्या छात्रावास में सुविधाएं सुलभ करवाने भी आश्वासन दिया।

विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक डॉ. बी. एल. मीणा ने कहा कि छात्राएं अपने अधिकार व कानून की जानकारी रखें तथा यातायात नियमों की पालना में सहभागी बनें। स्वयं शिक्षित बनकर समाज की पिछड़े व गरीब तबके की शिक्षा से वंचित बालिकाओं को शिक्षित बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

शिक्षा विभाग के अतिथियों के साथ सहायक निदेशक राकेश हर्ष, कस्टम विभाग के अधिकारी राजकुमार पन्नु, प्राचार्य डॉ. उमाकांत गुप्त, उप प्राचार्या डॉ. पुष्पा, राजकुमार किराडू, सुनीता गौड़ ने शैक्षणिक व शैक्षणेतर गतिविधियों में अव्वल रही छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर छात्र संघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई गई तथा ‘प्रतियोगिता दक्षताएं’ कक्ष का उद्घाटन किया गया।

बीकानेर को मिलेंगे ३ नए नेशनल हाइवे, अब ये होगा…

केन्द्रीय मंत्री गडकरी के कार्यक्रम में नहीं गया कोई भी मंत्री, ये थी असली वजह…

 

गणतंत्र दिवस पर इस संस्थान ने की नई पहल, होनहारों से कराया ध्वजारोहण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular