





बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। अन्तरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की प्रदेशाध्यक्ष सुनीता गौड़ के नेतृत्व में बीकानेर के नए जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम का गुरूवार को ब्राह्मण समाज की ओर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। अपने सम्मान पर गौतम ने कहा कि बीकानेर की गंगा–जमुनी संस्कृति के बारे में सुना था, वह आपके स्नेह एवं प्यार मैं अब इसे महसूस कर रहा हूं।
कलक्टर कार्यालय में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजनों ने गौतम का शॉल, गुलदस्ते भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर विश्वनाथ शर्मा, किसन पाण्डे, श्रीधर शर्मा, सुरेन्द्र व्यास, एडवोकेट जगदीश शर्मा, एडवोकेट सुरेन्द्रपाल शर्मा, पार्षद आदर्श शर्मा, आशा पारीक, गजानन्द शर्मा, मुरारी लाल शर्मा, लोकेश, आदित्य गौड़, चंद्र शेखर श्रीमाली, पण्डित गायत्री प्रसाद, शिव प्रसाद गौड़, देवाशीष गौड़ सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने स्वागत किया।
डॉ. कल्ला ने ऐसे बताया पानी का मोल, कहा- मैं बचपन में परात में नहाता और…





