बीकानेर abhayindia.com ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी.कल्ला की सोमवार को सर्किट हाउस में आयोजित जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग अपनी परिवदेना लेकर पहुंचे। जन सुनवाई के दौरान सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। जिन विभाग से संबंधित शिकायत थी, उस काउण्टर पर परिवादी अपने आवेदन दे रहे थे। इस दौरान सर्वाधिक शिकायतें शिक्षा विभाग से संबंधित रही। शारीरिक शिक्षकों के शिष्टमण्डल ने प्रत्येक उ.प्रा.विद्यालय में पीटीआई का पद रखने के लिए ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया कि पीटीआई के लिए जो स्टाफिंग पेंटर्न में 105 का स्कूल में नामांकन का आधार 9 जून 2019 रखा है, उसे 15 जुलाई 2019 का नामांकन का आधार माना जाए। उन्होंने बताया कि जुलाई का नामांकन आधार मानने से कई शारीरिक शिक्षक सरप्लस होने बच जायेंगे। इस पर डॉ. कल्ला ने शिष्टमण्डल को आवश्वत किया कि उनका यह मामला उच्च स्तर पर रखा जायेगा और इसे स्वीकृत कराने के पूरे प्रयास किए जायेंगे। हीमोफिलिया रोगियों की सुविधा दिलाने के लिए मिले शिष्टमण्डल ने पीबीएम अस्पताल में हीमोफिलिया डे केयर सेंटर की स्थापना की मांग की। इस पर ऊर्जा मंत्री ने प्राचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज और अधीक्षक पीबीएम से प्रकरण की जानकारी ली और निर्देश दिए इस उक्त रोग से पीड़ित रोगियों के लिए अलग से वार्ड की स्थापना की जाए। अधीक्षक डॉ. बेरवाल ने बताया कि अस्पताल के मेडिसिन विभाग के वार्ड में ऐसे रोगियों के लिए 8 बैड की व्यवस्था कर दी गई है।
जनस्थ्वास्थ्य मंत्री को गांव उदासर में पेयजल के अवैध कनेक्शन किए जाने की जानकारी मिलने पर मौके पर ही संबंधित विभागों को सोमवार तक अवैध कनेक्शन हटाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई में जलदाय विभाग से संबंधित 15 शिकायतें मिली, जिनमें से प्रमुख रूप से बिग्गाबास रामसरा, बेनीवाल की ढाणी जांगलू में नए ट्यूबवैल बनाने, बीकानेर के वार्ड नम्बर 1 व राजविलास के पास व एमपी कॉलोनी में नई पाइप लाइन डालने की मांग की। गांव कोटडी व मढ की गौशालाओं को पाइप लाइन से जोड़ने की मांग भी की गई। डॉ. कल्ला ने इन परिवेदनाओं पर कहा कि विभाग इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करेगा और शीघ्र ही कार्य करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिग्गाबास रामसरा व जांगलू में नए ट्यूबवैल बनाने के प्रस्ताव विभाग के विचाराधीन है।
जनसुनवाई में सार्वजनिक निर्माण विभाग से लोगों ने गणेशधोरा की सड़क का डामरीकरण तथा जांगलू से जयसिंहदेसर रोड की बर्म बनाने के लिए आवेदन दिया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियन्ता ने बताया कि इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर कार्य करवाया जायेगा। डॉ. कल्ला ने नगर निगम से संबंधित समस्याओं पर कहा कि शहर को साफ-सुथरा तथा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए वार्डवार सफाई अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने निगम के आयुक्त को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का समाधान तुरन्त प्रभाव से किया जाए। शहर में अपराध होने के मामले में उन्होंने शहर को अपराध मुक्त करने का भरोसा दिलाया और कहा कि अपराधों की समीक्षा की जायेगी। पुलिस प्रशासन को इस बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जायेंगे।
शहर के वार्डो के परिसीमन के प्रकरण में उन्होंने बताया कि इस संबंध में निगम प्रशासन को पहले ही निर्देश दिए जा चुके है। निगम द्वारा शहर को साफ-सुथरा रखने लिए जितने कार्मिक होने चाहिए उतने नहीं है। उन्होंने बताया कि शहर की जनसंख्या के अनुपात में अभी भी 500 से अधिक सफाई कर्मचारियों की जरूरत है। उन्होंने निगम की कमियों को दूर करने के प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने प्राईवेट कॉलोनाइजर द्वारा बसाई गई कॉलोनियों में सुविधाएं देने की मांग पर कहा कि प्राईवेट कॉलोनाईजरों ने अपनी कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं लोगों को नहीं दी है। इस संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करवाई जायेगी।
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि इस जनसुनवाई में जितने भी प्रकरण प्राप्त हुए है, उन पर संबंधित विभाग निर्णय लेगा। जो कार्य स्थानीय प्रशासन द्वारा किया जाना है, वह तुरन्त होगा और जो राज्य सरकार स्तर पर होने है, उन्हें राज्य सरकार को भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि जिनमें भी प्रकरण है, उन्हें सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा। इसकी सूचना संबंधित के मोबाइल पर दी जायेगी।
जनसुनवाई में जिला परिषद से संबंधित 4 प्रकरण, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के 37, कृषि,महिला एवं बाल विकास विभाग, देवस्थान विभाग, परिवहन विभाग के 1-1 प्रकरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग के 3, राजस्व विभाग के 11, नगर निगम के 59, जोधपुर विद्युत वितरण निगम के 10, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 15, नगर विकास न्यास के 20, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 3 प्रकरण दर्ज किए गए।