बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नियम विरुद्ध हो रहे निर्माण को लेकर नगर निगम प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है। इसी बीच, गुरुवार को नगर निगम ने गुरुवार सुबह गंगाशहर के बोथरा चौक स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग को सीज करने की कार्यवाही की है।
नगर निगम की सचिव हंसा मीणा ने बताया कि सीज की गई बिल्डिंग कांतिलाल सेठिया की है जो जीरो सेटबेक के निर्माणाधीन थी। नियम विरुद्ध निर्माण कार्य होने पर सीज किया गया है। बताया जा रहा है कि निगम की ओर से पूर्व में बिल्डिंग मालिक को नोटिस भेजा जा चुका है। इसकी पालना नहीं होने पर सीज की कार्यवाही की गई है।