Thursday, January 9, 2025
Hometrendingलाडलियों ने कहा- कलक्टर अंकल मूवी दिखाओ, इतना कहते ही...

लाडलियों ने कहा- कलक्टर अंकल मूवी दिखाओ, इतना कहते ही…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कहते है खुशियां बांटने से बढ़ती है, शायद इसी फलसफे को आत्मसात कर जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने होली पर खुशियों के रंग बालिका गृह के उड़ान सदन में आवासित बच्चियों के साथ साझा किए। बेहद सादगी के साथ लाड लडाते, दुलारते कलक्टर के अपनेपन को पाकर बच्चियों की होली वाकई खुशी के रंगों में सराबोर हो गई। गुलाल अबीर के किसी भी रंग से ज्यादा चमकीला इन लाड़लियों की मुस्कान का रंग था। शुक्रिया कलक्टर अंकल, कह कर बालिकाओ ने भी उत्साह ने साथ गुलाल लगाया।

कलक्टर भी बच्चियों के भाव से भावविभोर दिखे, यहां तक लंच भी उन्होंने इन्हीं के साथ ही लिया। बच्चियों का बालमन मचल कर बोल गया कलक्टर अंकल मूवी भी दिखा दीजिए ना। जिला कलक्टर की सादगी भी बेमिसाल थी, बिना समय लगाए उन्होंने अपनी कार में बैठाकर मूवी के लिए निकल पड़े। बच्चियां भी बोल उठी- हैप्पी होली कलक्टर अंकल, थैंक्स। रूबी ने बताया कि इससे पहले आरती डोगरा मैडम ने हमें फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस दिखाई थी। उसके बाद आज आप ने फिल्म दिखाई है।

इस अवसर पर साहा एनजीओ की कॉडिनेटर सुमन मेहरा ने बताया कि वर्तमान में देख-रेख एवं देखभाल संरक्षण केन्द्र और शिशु गृह में 5-5 बालिकाएं आवासित है। ये सभी बच्चियां इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रही है। इन बालिकाओं में से किशोरी देवी स्कूल तथा एन.एन.आर.एस.वी. में 2-2 बालिकाएं तथा सोफिया स्कूल में 1 बालिका अध्ययन कर रहीं है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन इन्हें पांच-पांच बादाम, दो टाइम दूध और पौष्टिक भोजन दिया जाता है। रविवार को इनकी पंसद का स्पेशल भोजन दिया जाता है। फल और ज्यूस भी इन बालिकाओं को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन ट्यूटर इन्हें कौचिंग देने आता है।

नारी निकेतन का निरीक्षण

कलक्टर ने नारी निकेतन में आवासित महिलाओं से बातचीत की और उनको दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इन बालिकाओं को शिक्षा के साथ स्किल डेवलपमेन्ट के कार्यक्रम उनके लिए चलाए जाएंगे। यही नही सामाजिक रूप से जुड़ाव के लिए बीकानेर के प्रसिद्ध मेलों व त्योहारों से भी इन्हें रूबरू कराया जाएगा। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के उपनिदेशक विकास हर्ष, नारी निकेतन की शारदा चौधरी तथा उड़ान एनजीओं के सदस्य उपस्थित थे।

Bikaner news politics crime university education

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular