Friday, January 17, 2025
Homeबीकानेरपूर्व मुख्यमंत्री ने 'लाला भाईजी' के निधन पर जताया शोक

पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘लाला भाईजी’ के निधन पर जताया शोक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर जामा मस्जिद के इमाम मौलाना हाजी गुलाम अहमद फरीदी ‘लाला भाईजी’ के इंतकाल पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने हाजी खुर्शीद अहमद सुलेमानी को भेजे शोक संदेश में कहा है कि यह जानकार गहरा दुख हुआ कि बीकानेर जामा मस्जिद के इमाम मौलाना हाजी गुलाम अहमद फरीदी ‘लाला भाईजी’ का सात मई को इंतकाल हो गया। परवरदिगार की यही मर्जी है, यह सोचकर हम सभी को सब्र करना पड़ता है। गहलोत ने संदेश में आगे लिखा है कि मेरे परवरदिगार से इल्तजा है कि मरहूम को जन्नते फिरदौस में जगह अता करे और आप एवं आपके गमजदा परिवार को यह सदमा सहन करने की ताकत अता फरमावें।,

कुल की फातेहा नौ को

जामा मस्जिद मोहल्ला व्यापारियान के इमाम गुलाम अहमद फरीदी की कुल की फातेहा नौ मई को सुबह आठ बजे जामा मस्जिद के विशाल चौक में होगी। इस मौके पर उनके लड़के कारी मोहम्मद असगर की दस्तारबंदी करवाई जाएगी। मंगलवार को पूर्व डॉ. बी. डी. कल्ला, पूर्व मेयर हाजी मकसूद अहमद, एडवोकेट हीरालाल हर्ष, मजीद खोखर, हारून मैमन, पार्षद अख्तर, ब्लॉक अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा ने घर जाकर शोक प्रकट किया व मजार जाकर फातेहा पढ़कर पुष्प अर्पित किए।

कुरीतियों को मिटाने का दिया संदेश

इमाम फरीदी का जन्म जनवरी 1935 में बीकानेर में हुआ था। आपने धार्मिक शिक्षा सम्भल मदरसा यू.पी. से हासिल की। आप की आयु 84 वर्ष थी। आपके पिता के सानिध्य मे आपने नमाज पढ़ाना, तकरीर करने की जिम्मेदारी से इमामत का काम शुरू किया था। इमाम फरीदी हमेशा समाज में फैल रही कुरीतियों को मिटाने का सन्देश देते थे। हाल में 22 अप्रेल को हसनैन ट्रस्ट में शादियों मे डी.जे., आतिशबाजी, फिजूल खर्चों पर एवं 30 अप्रेल को सुलेमानी लाईब्रेरी के उद्घाटन के अवसर पर दिन व दुनियावी शिक्षा पर आखिरी भाषण दिया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular