बीकानेर abhayindia.com भारतीय सिन्धु सभा महानगर बीकानेर के तत्वावधान में सिंधु समाज एवं सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने सिंधु-पुत्र अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस के पूर्व दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा फोल्डर व बैनर का लोकार्पण किया। श्री साईं बाबा मंदिर सुदर्शना नगर में आयोजन हासानंद मंघवानी, राजकुमार बलीरामानी, मानसिंह मामनानी, मोहन थानवी के सान्निध्य में हुआ।
इस अवसर पर महादेव बालानी, किशन सदारंगानी, सुगनचंद तुलस्यानी, जगदीश गंगवानी ने देशभक्ति गीत और झूलेलाल जी के भजनों की प्रस्तुति दी। राजेश केशवानी, घनश्याम सदारंगानी, धर्मेन्द्र बेलानी ने “ये सूरज चांद सितारे कहते हैं… बलिदानी सदा अमर रहते है…, समूह गान पेश किया। इस अवसर पर खेमचंद खत्री, मुरलीधर टहलानी, विनोद गिडवानी, साईं मंदिर के पुजारी सहित गणमान्य जन मौजूद थे।
बीकानेर : कचहरी परिसर में निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर 21 को
श्याम आहूजा ने बताया कि 21 जनवरी को सायं 6 बजे जे एन वी कॉलोनी स्थित हेमू कालानी सर्किल पर दीपदान व सर्व समाज के आमंत्रित बन्धुओं को ये बताने का प्रयास किया जाएगा कि कैसे “हेमू” का बलिदान शहीद भगतसिंह के बलिदान के समकक्ष था। इसी क्रम में सभा के युवा कार्यकर्ता विजय धिरानी द्वारा उनके कोचिंग सेंटर पर शहीद के चित्रों पर रंग भरो प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न रंग उकेर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।