Saturday, May 18, 2024
Hometrendingबीकानेर संभाग : सालासर में ट्रक-कार भिड़ंत, सात जनों की मौत

बीकानेर संभाग : सालासर में ट्रक-कार भिड़ंत, सात जनों की मौत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चूरू abhayindia.com चूरू जिले के गांव सालासर के पास न्यामा गांव के नेशनल हाइवे-58 पर ट्रक और कार के बीच हुई भिड़ंत में सात जनों की मौत हो गई। इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार आठ लोगों में से सात की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर सालासर पुलिस मौके पर पहुंचकर एक जख्‍मी व्‍यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग सीकर के रोलसाहबसर से चूरू के सुजानगढ़ जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, इलाके में सुबह घना कोहरा छाया हुआ था और ऐसे में तेज रफ्तार कार ओवरटेक के चलते हादसे का शिकार हो गई। कार भूसे से भरे 12 चक्के वाले ट्रक से टकराई। पुलिस अधीक्षक एसपी तेजस्वनी गौतम ने भी हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।

हादसे के शिकार युवकों की पहचान इमरान खान, गाजी खान, इमरान खान, इकबाल, इस्लाम खां रोलसाहेबसर के रूप में और रफीक और बाबू खान फतेहपुर निवासी के रूप में हुई है, जबकि हेतमसर गांव के 32 वर्षीय खुशी मोहम्मद का सीकर में चल रहा इलाज है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे को लेकर ट्वीट कर दुख जताया है।

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी, मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान ….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular