Monday, May 13, 2024
Hometrendingअबकी बार बसंत पंचमी को खास बनाएगी ग्रह-नक्षत्रों की चाल, दो दिन...

अबकी बार बसंत पंचमी को खास बनाएगी ग्रह-नक्षत्रों की चाल, दो दिन मनेगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com इस माह 25 जनवरी से गुप्त नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। इसके साथ ही माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी श्रद्धाभक्ति के माहौल में धूमधाम से मनाई जाएगी। इस बार पंचमी तिथि 29 व 30 जनवरी को दो दिन पड़ रही है। खास बात तो यह है कि बसंत पंचमी स्वराशि संयोग में मनेगी। इस दिन मंगल वृश्चिक में गुरु धनु में और शनि मकर राशि में रहेंगे। इस दिन शुभ कार्यों के लिए अबूझ मुहूर्त होता है।

पंडित गेवरचंद भादाणी ने बताया कि इस बार माघ शुक्ल के गुप्त नवरात्र 25 जनवरी से 3 फरवरी तक होंगे। इस दौरान विशेष पूजा अनुष्ठान होंगे। वर्ष में चार बार नवरात्र आते हैं। इनमें माघ शुक्ल पक्ष और आषाढ़ शुक्ल में गुप्त नवरात्रि पर्व आते है। गुप्त नवरात्रि में विशेषकर तांत्रिक क्रियाएं, शक्ति साधना, महाकाल पूजन का विशेष महत्व होता है। इस दौरान देवी भगवती के साधक कड़े नियम के साथ जप तप व्रत और साधना करते हैं। इसमें विशेष तरह की इच्छा की पूर्ति तथा सिद्धि प्राप्त करने के लिए पूजा और अनुष्ठान किया जाता है।

पंडित भादाणी के अनुसार वैवाहिक जीवन के लिए सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग का संयोग बनेगा, जो परिणय सूत्र में बंधने के लिए श्रेष्ठ है। हिन्दू पंचागों में इस बार बसंत पंचमी 29 और 30 जनवरी को मनेगी।

पंचमी तिथि बुधवार सुबह 10.46 बजे से शुरू होगी जो गुरूवार दोपहर 1.20 बजे तक रहेगी। धर्मशास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी पर्व 29 जनवरी को मानना श्रेष्ठ होगा। उन्होंने बताया कि इस बार सालों बाद ग्रह और नक्षत्रों की चाल बसंत पंचमी को खास बना रही है।

तीन ग्रहों का स्वराशि योग

इस बार तीन ग्रहों का स्वराशि योग बन रहा है। इसमें मंगल वृश्चिक में गुरु धनु में और शनि मकर राशि में रहेंगे। इस दिन विवाह कार्यों के लिए अति शुभ माना गया है।

विद्या आरंभ का पर्व

बसंत पंचमी पर ज्ञान और बुद्धि की देवी मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है। वहीं, विद्यार्थी इस दिन किताब, कॉपी और पाठ्य सामग्री की भी पूजा भी करते हैं। इसी दिन शिशुओं को पहला अक्षर लिखना सिखाया जाता है। इसे विद्या आरंभ करने के लिए शुभ माना जाता है।

तान्हाजी, पानीपत और पद्मावत के बाद अब “महाराणा प्रताप” की तैयारी…

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular