Tuesday, January 7, 2025
Homeराजस्थानराहुल के रोड शो से कांग्रेसजनों में भरा उत्साह, बीकानेर से शामिल...

राहुल के रोड शो से कांग्रेसजनों में भरा उत्साह, बीकानेर से शामिल हुए ये नेता

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार शुक्रवार को जयपुर आए राहुल गांधी के रोड शो का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान बीकानेर से आए प्रदेश कांग्रेस सचिव जिया उर रहमान आरिफ, बल्लभ कोचर, सुमित कोचर, पूर्व मेयर एवं पीसीसी सदस्य हाजी मकसूद अहमद, जिला प्रमुख सुशीला सीवर, प्रदेश कांग्रेस सचिव राजकुमार किराड़ू, ब्लाक अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा, आनंद सिंह सोढ़ा, अब्दुल मजीद खोखर, अता हुसैन कादरी, एनुल अहमद आदि ने राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया। पसीसी सदस्य हाजी मकसूद अहमद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांध के जयपुर में हुए इस रोड शो ने साबित कर दिया कि आने वाला वक्त काँग्रेस का है, अब भाजपा का सफाया तय है।

एयर पोर्ट पर स्वागत

एयरपोर्ट पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत 18 लोगों ने राहुल गांधी का स्वागत किया। इसके बाद राहुल गांधी ने बस में बैठकर 13 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू किया। आईटी सेल के स्वागत प्वॉइंट पर राहुल ने बस से उतरकर कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।

रोड शो की खास बातें

-दो हजार मोटरसाइकिल शामिल।
-लोग पैदल भी इस रैली में साथ चल रहे थे।
-जगह-जगह राजस्थानी संस्कृति और देशभक्ति के गाने बजाए।
-राहुल गांधी का राजस्थानी साफा पहना कर हुआ स्वागत।
-एयरपोर्ट पर राहुल गांधी के स्वागत में लिए ऊंट भी बुलाए गए।
-पुष्कर से 10 हजार किलो गुलाब के फूल भी मंगवाए गए।

आम लोगों को हुई ये परेशानी

राहुल गांधी के रोड शो के दौरान टोंक रोड और जेएलएन मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। एयरपोर्ट के बाहर भी कार्यकर्ताओं की भीड़ के चलते कई लोगों को अपनी फ्लाइट पकडऩे के लिए खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां आम लोग गाडिय़ों से उतरकर पैदल ही एयरपोर्ट पहुंचे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular