Friday, March 29, 2024
Homeराजस्थानराज्यपाल ने दी सलाह- वजन चाहे बढ़ जाए, पेट नहीं बढऩा चाहिए

राज्यपाल ने दी सलाह- वजन चाहे बढ़ जाए, पेट नहीं बढऩा चाहिए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राज्यपाल कल्याण सिंह ने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि वे अपनी वर्दी की प्रतिष्ठा को बनायें रखें। खासतौर से अपने स्वास्थ्य का अवश्य ध्यान रखे। आधा घंटा अपने लिए समय निकाले और योग करें। वे चुस्त रहें, दुरूस्त रहें और तनाव से मुक्त रहें। वेट चाहे बढ़ जाये मगर पेट नही बढऩा चाहिए।

Governor kalyan singh with police
Governor kalyan singh with police

राज्यपाल कल्याण सिंह से शनिवार को यहां राजभवन में प्रोबेशनर्स पुलिस अधिकारियों ने मुलाकात की। पुलिस अधिकारियों का यह दल सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस व पुलिस की वर्दी से अपराधियों को भय और समाज को भयमुक्त होना चाहिए, ऐसा वातावरण आप सभी को बनाना होगा। इस वर्दी की पवित्रता को बनाये रखना है और यह प्रयास करते रहना है कि वर्दी पर किसी प्रकार का कोई दाग न लग पाये।

राज्यपाल ने कहा कि पुलिस की नौकरी कठिन है और कठोर भी है। इसलिए आप सभी समय की पाबन्दी को अपनी जीवनचर्या का अंग बना लें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का अवश्य ध्यान रखे। आधा घंटा अपने लिए समय निकाले और योग करें। राज्यपाल सिंह ने पुलिस अधिकारियों को सलाह दी कि वे चुस्त रहें, दुरूस्त रहें और तनाव से मुक्त रहें। वेट चाहे बढ़ जाये मगर पेट नही बढऩा चाहिए।

सत्रह अधिकारियों के इस दल में दो महिला अधिकारी सहित 9 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी तथा 4 मालद्वीव, 3 भूटान व एक नेपाल के पुलिस अधिकारी थे। ट्यूर के समन्वयक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पवन कुमार ने राज्यपाल कल्याण सिंह को बताया कि अकादमी का यह दल स्टडी-कम-कल्चरल ट्यूर कर रहा है। यह दल 7 जुलाई तक दिल्ली, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश व राजस्थान का दौरा करेगा। इस मौके पर राज्यपाल के सचिव देबाशीष पृष्टि, विशेषाधिकारी डॉ. अजय शंकर पाण्डेय व परिसहाय जय यादव भी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular